Skip to main content

बिहार की सड़कों पर जनता ने ‘Go Back Modi’ लिखा? बंगाल की फोटो गलत दावे के साथ वायरल

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में सड़क पर Modi Go Back लिखा दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि फोटो बिहार की है। जहां चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने इस तरह पीएम मोदी पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

और सच क्या है?

  • वायरल फोटो को सबसे पहले हमने गूगल पर रिवर्स सर्च किया। इससे पता चला कि यही फोटो 10 महीने पहले भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग हैंडल्स से पोस्ट की जा चुकी है। यानी साफ है कि फोटो का बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं है।
  • पत्रकार मयूख रंजन घोष ने 11 जनवरी, 2020 को यही फोटो ट्वीट की है। इस ट्वीट से पता चलता है कि फोटो कोलकाता की है।
  • इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे पुष्टि हो सके कि वायरल हो रही फोटो कोलकाता की ही है। इसके बाद हमने फोटो के बैकग्राउंड में मिलने वाले क्लू के जरिए पड़ताल की।
  • फोटो के बैकग्राउंड में बिल्डिंग पर Metro Channel Control Post Hare Street लिखा हुआ देखा जा सकता है।
  • गूगल मैप से भी यही पुष्टि होती है कि Hare Street कोलकाता का ही मेट्रो स्टेशन है। साफ है कि बिहार चुनाव से जोड़कर शेयर की जा रही फोटो असल में पश्चिम बंगाल की है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
On the streets of Bihar did the public write 'Go Back Modi'? Photo of West Bengal viral with false claim


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31LfvTn

Comments