देश में मौसम के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। उत्तर में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर री है। इससे पहाड़ी इलाकों में बर्फीले तूफान की संभावना बढ़ गई है। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ गई है और कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं।
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश हुई है। इन राज्यों में सुबह के समय घना कोहरा भी पड़ रहा है। कोहरे के कारण श्रीनगर और जम्मू से विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। दक्षिण भारत के अधिकांश इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण के राज्यों में 13 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रह सकता है।
हिमाचल: झाड़ू से हटानी पड़ रही रनवे पर जमी बर्फ
तस्वीर लेह एयरपोर्ट के एप्रन (जहां हवाई जहाज खड़े किए जाते हैं) की है। यहां अत्याधुनिक मशीनों की जगह झाड़ू से बर्फ हटाई जा रही है। इस पर एयरपोर्ट डायरेक्टर मलकीत सिंह का कहना है कि सिर्फ एप्रन में ही मैनुअली बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। रनवे का जिम्मा वायुसेना के पास है और उनके पास बर्फ हटाने की अत्याधुनिक मशीनें हैं। उन्होंने कहा कि मैनुअली बर्फ हटाने से संचालन में बाधा नहीं आती है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट के लिए बर्फ हटाने के उपकरणों का प्रस्ताव पाइपलाइन में है, इसे अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। मौजूदा समय में यहां हर रोज 8 फ्लाइट आ-जा रही है।
राजस्थान में सर्दी से बिल्कुल राहत नहीं, ठिठुरन के साथ गलन भी बढ़ी
पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में रात का पारा भले ही सामान्य से ज्यादा हो लेकिन ठंड से जरा भी राहत नहीं है। रात से ज्यादा सर्द दिन हैं। दिनभर गलन और ठिठुरन है। लगातार दूसरे दिन कई शहरों में रात और दिन का पारा लगभग बराबर रहा।
कोटा-अजमेर में तो रात-दिन के पारे में सिर्फ 2 डिग्री आ अंतर रहा। कोटा में न्यूनतम 15.6 व अधिकतम 17.6 डिग्री, जबकि अजमेर में रात का 13.3 डिग्री और दिन का 15.0 डिग्री रहा। प्रदेश के एक दर्जन स्थानों पर रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर रहा। माउंट आबू में रात का पारा 0.5 डिग्री रहा।
MP: मावठे से फिर कांपा भोपाल दिनभर फुहारें, 9 साल का रिकॉर्ड टूटा
भोपाल सहित मध्यप्रदेश के 27 जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। राजधानी में बारिश से दिन का पारा 6.7 डिग्री लुढ़ककर 20.9 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 3 डिग्री कम है। वहीं, राजधानी में रात के तापमान का नौ साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। रात का तापमान सामान्य से 9 डिग्री ज्यादा 19.2 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में इससे पहले 2012 में 1 जनवरी को रात का तापमान 18.0 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक भोपाल में रविवार दोपहर बाद मावठे से राहत मिल सकती है।
पंजाब: जनवरी में मानसून जैसा हाल इस हफ्ते पड़ेगी रिकॉर्ड सर्दी
पंजाब में 13 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। रात का पारा गिरेगा। 11 से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसका अर्थ है कि जिन लोगों ने घर से निकलना है, वे मौसम के मद्देनजर पूरी तैयारी कर चलें। शनिवार को शीतलहर से मौसम में ठंडक रही। मौसम विभाग के अनुसार 3 दिन 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवा से ठिठुरन बढ़ेगी। अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहने के आसार हैं। 2 दिन धुंध के बाद मौसम खराब रहेगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/snowfall-in-hilly-states-dense-fog-in-bhopal-and-jaipur-yellow-alert-issued-in-punjab-128108374.html
Comments
Post a Comment
For any Query